Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआती बढ़त गायब, रिलायंस में गिरावट का दिखा असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (17:19 IST)
Share bazaar News: दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों (shares) में बिकवाली और सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति के 9 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 153 अंक और निफ्टी (Nifty) 70 अंक के नुकसान में रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 152.93 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 337.48 अंक गिरकर 81,635.57 के निचले स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 70.60 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत गिरा है। इस नतीजे का असर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर पड़ा और इसमें बिकवाली देखी गई।ALSO READ: हरियाणा में भाजपा की जीत से शेयर बाजार में बहार, लगातार दूसरे दिन भी तेजी
 
दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपए हो गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि ब्रेंट क्रूड की कीमत में आई बड़ी गिरावट भारत के लिए एक सकारात्मक पहलू है लेकिन सितंबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का 5.49 प्रतिशत पर पहुंच जाना चिंता की बात है। इससे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को मुद्रास्फीति को गंभीरता से लेने और नीतिगत दर कटौती को 2025 तक टालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 73.81 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति दर को 9 महीने के उच्च स्तर 5.49 प्रतिशत पर पहुंचा दिया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.71 प्रतिशत गिरकर 73.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए।ALSO READ: पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार में भूचाल, BSE पर 10 लाख करोड़ बर्बाद
 
एफआईआई सोमवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,731.59 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 591.69 अंक उछलकर 81,973.05 और एनएसई निफ्टी 163.70 अंक चढ़कर 25,127.95 पर पहुंच गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मैंने रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा, संघ प्रमुख भागवत के यू-टर्न के मायने

डूबे गांव-कस्बे, टूटे पहाड़, कटरा से डोडा तक बारिश और बाढ़ से बेहाल जम्मू

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर चौंकाने वाला विश्लेषण

Mohan Bhagwat : क्या RSS चला रहा है सरकार, BJP से संघ का मतभेद, क्या बोले मोहन भागवत

tvs orbiter : 158km की रेंज, टीवीएस का सबसे सस्ता स्कूटर, Ather Rizta, Ola S1x, Vida VX2 और Bajaj Chetak को देगा टक्कर

सभी देखें

नवीनतम

साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, PM मोदी की मां को कहे 'अपशब्द', BJP ने पुलिस में की शिकायत

LAC विवाद पर आया चीन की सेना का बड़ा बयान, कही यह बात

Weather Update : देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार, सड़कें बंद, कहीं डूबा घर तो कहीं फंसे लोग

अगला लेख