Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से शेयर बाजारों में रही शुरुआती कारोबार में तेजी

हमें फॉलो करें वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से शेयर बाजारों में रही शुरुआती कारोबार में तेजी
मुंबई , सोमवार, 28 अगस्त 2023 (11:09 IST)
Mumbai Stock Market: वैश्विक बाजारों (global markets) में मजबूत रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 177.63 अंक चढ़कर 65,064.14 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 62.2 अंक बढ़कर 19,328 पर रहा।
 
सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़त में रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाइटन घाटे में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत गिरावट के साथ 84.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
रुपया 12 पैसे चढ़कर 82.52 प्रति डॉलर पर : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे चढ़कर 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। एशियाई और घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुए रुपए को मजबूती मिली।
 
विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने बताया कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से रुपया एक दायरे में कारोबार कर रहा है जबकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से गिरावट काबू में रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला और बाद में यह 82.52 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 12 पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को रुपया 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 104.07 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत की गिरावट से 84.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने निकाला कांग्रेस की गारंटी का तोड़, महिला वोटर्स को साधने के लिए किए बड़े एलान