BSE: 5 दिनों से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 1293 अंक उछला, निफ्टी भी नए शिखर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (16:54 IST)
Bse News: स्थानीय शेयर बाजारों में 5 दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,293 अंक का उछाल दर्ज किया गया। तेजी के बीच एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 24,834 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त
 
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।
 
भारती एयरटेल सबसे ज्यादा लाभ में : सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे। भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.51 प्रतिशत लाभ में रहा। अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे, वहीं नुकसान में रहने वाली एकमात्र कंपनी नेस्ले में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई।

ALSO READ: Share Market : IT शेयरों में भारी लिवाली से Sensex 622 अंक उछला, Nifty भी नई ऊंचाई पर
 
एशिया और अमेरिकी के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,605.49 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इससे पहले के 5 कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,303.66 अंक यानी 1.60 अंक टूट गया था वहीं निफ्टी 394.75 अंक यानी 1.59 नीचे आया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख