Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

प्रमुख कंपनियों ने शेयरों में आई गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (11:00 IST)
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से भी घरेलू शेयर बाजार में नरमी का रुख रहा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 204.39 अंक गिरकर 79,792.21 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 40.75 अंक फिसलकर 24,283.10 अंक पर रहा।
 
इन शेयरों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाइटन, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को फायदा हुआ।

ALSO READ: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex 80 हजार के पार, Nifty भी नए शिखर पर
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,241.33 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।
 
रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.44 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी मुद्रा तथा कच्चे तेल की कीमतों के अपने उच्च स्तर से नीचे आने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे बढ़कर 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला और रुपए को समर्थन मिला।

ALSO READ: Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.45 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.86 पर रहा।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 86.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 174.57 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 79,822.03 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.05 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसलकर 24,310.80 अंक पर रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,241.33 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

शशि थरूर ने बताया, भारत दुनियाभर में क्यों भेज रहा है ऑल पार्टी डेलिगेशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, EPF पर मिलेगा 8.25 फीसदी ब्याज, क्या होगा 7 करोड़ अंशधारकों पर असर?

पुंछ में पाक गोलाबारी से तबाह हुए लोगों के दुखदर्द को साझा किया राहुल गांधी ने

3 दिन घटा तो 2 दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, क्या है अस्थिरता की वजह?

अगला लेख