शेयर बाजारों में लौटी रौनक, Sensex 482 व Nifty 127 अंक उछला

एफआईआई ने 126.60 करोड़ के शेयर खरीदे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (17:02 IST)
Share bazaar News: बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और आईटी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी आने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई और दोनों मानक सूचकांकों में खासी बढ़त दर्ज की गई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 71,555.19 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (nifty) में भी बढ़त रही।
 
उतार-चढ़ाव से भरपूर कारोबार के दौरान सेंसेक्स 71,662.74 अंक के ऊपरी और 70,924.30 अंक के निचले स्तर तक भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 21,743.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर बढ़त लेने में सफल रहे जबकि निफ्टी के 50 में से 11 को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

ALSO READ: Share Market : निवेशकों के सतर्क रुख से शेयर बाजार रहे स्थिर
 
इन शेयरों में लाभ-हानि: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई का स्मालकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप एवं लार्जकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
 
एशिया व अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट पर रहा। यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिश्रित रुख रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 126.60 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 71,072.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 166.45 अंकों की गिरावट के साथ 21,616.05 अंक पर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख