BSE News: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 376 और निफ्टी 130 अंक उछला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख
Share bazaar News: अमेरिका (America) में खुदरा बिक्री में भारी गिरावट आने से जून में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना बढ़ने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज मुंबई शेयर बाजार (Mumbai stock market) ने लगातार चौथे दिन छलांग लगाई। सेंसेक्स (Sensex) 376.26 और निफ्टी (Nifty) 129.95 अंक उछल गया।
बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत उछला: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,426.64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 22 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 22,040.70 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत उछलकर 39,930.08 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत बढ़कर 45,659.30 अंक पर रहा।
3935 कंपनियों के शेयरों में हुआ कारोबार: इस दौरान बीएसई में कुल 3935 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2201 में लिवाली जबकि 1641 में बिकवाली हुई, वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 38 कंपनियों में तेजी जबकि 11 में गिरावट का रुख रहा वहीं एक का भाव स्थिर रहा।
इनमें रहा उतार-चढ़ाव: बीएसई में ऊर्जा, पॉवर, तेल एवं गैस और यूटिलिटीज समूह की 0.80 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 16 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.99, सीडी 1.41, एफएमसीजी 0.37, वित्तीय सेवाएं 0.36, हेल्थकेयर 1.26, इंडस्ट्रियल्स 1.08, आईटी 1.13, दूरसंचार 0.12, ऑटो 2.17, बैंकिंग 0.18, कैपिटल गुड्स 1.38, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.55, धातु 0.78, रियल्टी 1.53, टेक 0.93 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.28 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.73, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 0.86, हांगकांग का हैंगसेंग 2.48 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.28 प्रतिशत उछल गया।(एजेंसी)
Edited by: Ravindra Gupta