SBI और Reliance के शेयरों में बढ़ोतरी से सेंसेक्स 373 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (10:44 IST)
Share bazaar News: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय बाजार में एसबीआई (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के शेयरों में खरीदारी आने से बुधवार को मुंबई में शुरुआती कारोबार में मानक सूचकांकों में तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 373.12 अंक उछलकर 72,559.21 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 123.9 अंक चढ़कर 22,053.30 पर पहुंच गया।
 
इस तरह घरेलू बाजारों ने तेजी का अपना सिलसिला कायम रखा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तरफ से सक्रियता दिखाने से भी स्थानीय बाजार में मजबूती की धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 373.12 अंक उछलकर 72,559.21 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 123.9 अंक चढ़कर 22,053.30 पर पहुंच गया।
 
ये शेयर रहे लाभ व नुकसान में : सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), ऐक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, पॉवर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ गए।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट का रुख देखा गया। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त दर्ज की गई थी।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। मंगलवार को सेंसेक्स 454.67 अंक चढ़कर 72,186.09 अंक और निफ्टी 157.70 अंक बढ़कर 21,929.40 अंक पर पहुंच गया था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत चढ़कर 78.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

देशभर में रंगारंग होली की धूम, राष्‍ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Pakistan : ट्रेन हाईजैक घटना के बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने किया बलूचिस्तान का दौरा

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख