Reliance और ITC शेयरों में खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 260 और निफ्टी 98 अंक ऊपर चढ़ा

तीन सत्रों से जारी गिरावट पर लगी लगाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (16:56 IST)
Share bazaar News: विदेशी बाजारों (foreign markets) में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज, आईटीसी (ITC) और भारती एयरटेल में तेजी के दम पर 3 सत्रों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को लगाम लगी और दोनों मानक सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 260 और निफ्टी (Nifty) भी 98 अंक ऊपर चढ़ा।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स 45 अंक टूटा
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 72,664.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 542.37 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 72,946.54 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 97.70 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 22,055.20 अंक पर बंद हुआ।
 
3 दिनों से जारी गिरावट को थामने में मिली मदद: इस तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में 3 दिनों से जारी गिरावट को थामने में मदद मिली। गुरुवार को बड़े पैमाने पर हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को 1062.22 अंक यानी 1.45 प्रतिशत का झटका देते हुए 72,404.17 अंक पर ला दिया था। इसी तरफ निफ्टी भी 345 अंक यानी 1.55 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 21,957.50 अंक पर आ गया था, हालांकि शुक्रवार का दिन घरेलू शेयर बाजारों के लिए राहत भरी तेजी लेकर आया।

ALSO READ: Share bazaar: भारी मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक फिसला
 
इन शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

ALSO READ: GST संग्रह और विनिर्माण के आंकड़ों से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा
 
एशिया और अमेरिका के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का दौर रहा था।
 
एफआईआई ने 6,994.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 84.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 6,994.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया सेवा से मुक्त

हां, हमने कारगिल में भारत के साथ युद्ध किया, पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने स्वीकारा

देवेंद्र फडणवीस का जयंत पाटिल पर पलटवार, बोले- शिवाजी महाराज को लुटेरा कहना बर्दाश्त नहीं

अंबानी परिवार में विराजे गणपति, धूमधाम से हुआ स्वागत

Haryana : पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने पर जताई निराशा

अगला लेख