घरेलू बाजारों में लगातार चौथे सत्र में जारी रही तेजी, Sensex 139 और Nifty 61 अंक चढ़ा

एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर रहे लाभ में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 मई 2024 (11:21 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 138.53 अंक चढ़कर 73,243.14 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 60.7 अंक की बढ़त के साथ 22,278.55 अंक पर रहा।
 
ये शेयर रहे लाभ-हानि में : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को नुकसान हुआ।

ALSO READ: Share Market : सेंसेक्स 112 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा बढ़त में
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
एफआईआई ने 4,065.52 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,065.52 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।

ALSO READ: Share bazaar में लौटी तेजी, Sensex शुरुआती कारोबार में 203 और Nifty 83 अंक चढ़ा
 
रुपया मजबूत हुआ, 4 बढ़कर 83.47 प्रति डॉलर पर : घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपए ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार किया और 4 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.47 पर पहुंच गया। हालांकि निरंतर विदेशी पूंजी की निकासी ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला और तेजी को सीमित किया।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी निवेशकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा खरीदने और भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के डॉलर बेचने के बीच अमेरिकी डॉलर और रुपए के सीमित दायरे में रहने का अनुमान है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.49 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.47 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 4 पैसे की बढ़त है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 83.51 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.93 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,065.52 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

हाथोंहाथ हिसाब, बिहार में रेप पीड़िता ने दुष्कर्मी का मुंह तेजाब से जलाया, आंख भी झुलसी

कनाडाई खुफिया एजेंसी का दावा- भारत कर रहा है हमारे चुनावों में हस्तक्षेप

एमपी में प्रदूषण के स्‍तर में 140 प्रतिशत इजाफा, जहर से हो रहा फेफड़ों और सांस का कबाड़ा, महिलाएं सबसे ज्‍यादा टारगेट पर

अप्रैल में 15 छुट्टियां, जा‍निए कब कहां बंद रहेंगे बैंक?

पंजाब सरकार का 2.36 लाख करोड़ का बजट पेश, मादक पदार्थ की समस्या से निपटने पर ध्यान केंद्रित

अगला लेख