Share bazaar: ऑलटाइम हाई के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 76000 अंक के स्तर को छूने के बाद फिसला

मुनाफावसूली के बाद बाजार गिरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 मई 2024 (16:59 IST)
Share bazaar News: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में सोमवार को मामूली गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) एक समय पहली बार रिकॉर्ड 76,000 के पार चला गया था जबकि एनएसई (NSE) निफ्टी अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई। निवेशकों ने कारोबार के अंतिम आधे घंटे में मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव आया।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मामूली 19.89 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान कुछ बैंकों, वित्तीय तथा आईटी शेयरों में लाभ में यह 599.29 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 76,009.68 अंक तक चला गया था।

ALSO READ: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स ने रचा इतिहास, निफ्टी पहली बार 23000 पार
 
मुनाफावसूली से बाजार गिरा : हालांकि निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली की और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से 835 अंक लुढ़क गया तथा 75,75.27 अंक तक आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.65 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.45 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 153.7 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,110.80 अंक पर पहुंच गया था, हालांकि कारोबार समाप्त होने से पहले तेल, ऊर्जा और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह करीब 240 अंक टूट गया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 प्रतिशत गिरा : सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 1 प्रतिशत नीचे आया। इससे मानक सूचकांक नुकसान में आ गया। आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार नुकसान में रहा।

ALSO READ: चुनाव के बीच शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
 
इनमें रहा नुकसान व लाभ : सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो तथा भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।

ALSO READ: रिलायंस और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 267 और निफ्टी 69 अंक चढ़ा
 
एशिया व अमेरिकी अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को लाभ में रहा था।
 
ब्रेंट क्रूड 82.44 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 82.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 944.83 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 7.65 अंक के नुकसान में रहा था जबकि निफ्टी 10.55 अंक नीचे आया था।(भाषा)
 
Edited by Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

NEET-PG की परीक्षा स्थगित, कल होना था Entrace Exam, नई तारीख का ऐलान जल्द

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DGA को हटाया गया

Axis My India के Exit Poll क्यों हुए गलत, प्रदीप गुप्ता ने बताया यह कारण...

बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

New Telecommunications Act : खत्म होंगे ब्रिटिश काल के अधिनियम, कनेक्टिविटी का शुरू होगा नया युग

अगला लेख
More