Share bazaar News: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में रही तेजी, Sensex 411 और Nifty 94 अंक उछला

आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी आई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (10:46 IST)
Share bazaar News: घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.15 अंक उछलकर 74,141.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 94.2 अंक चढ़कर 22,514.15 अंक पर रहा। ICICI बैंक में शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी आई।
 
आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी : सेंसेक्स में सूचीबद्ध आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की तेजी आई। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों को भी फायदा हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स फिर 74000 पार
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।

ALSO READ: शेयर बाजार कब पहुंचेगा 1 लाख के आंकड़े पर, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा?
 
रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर : रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.43 पर पहुंच गया। विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली से स्थानीय मुद्रा प्रभावित हुई।

ALSO READ: चुनाव के बीच महाराष्ट्र और बंगाल में घटे पेट्रोल डीजल के दाम, ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर के नीचे
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.39 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.43 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.38 पर बंद हुआ था।
 
डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़ा : इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.86 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.68 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख