IT और power शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसला, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

वैश्विक बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (17:22 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) में मिले-जुले रुख के बीच मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और बिजली क्षेत्र (power sector) के शेयरों में अंतिम दौर की बिकवाली होने से बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए।
 
सेंसेक्स 2 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी नहीं रख पाया : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी नहीं रख पाया और 188.50 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,482.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 440.11 अंक उछलकर 75,111.39 अंक पर पहुंच गया था लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली के दबाव में आ गया।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स फिर 74000 पार
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 38.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 22,604.85 अंक पर बंद हुआ। दोपहर में निफ्टी 139.95 अंक की बढ़त के साथ 22,783.35 अंक के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था।
 
इन कंपनियों में घटत-बढ़त : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और मारुति में तेजी का रुख रहा।

ALSO READ: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 12 प्रतिशत गिरे
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 88.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। ऐसा लगता है कि बाजार ने पहले से ही निकट अवधि में ब्याज दर में कटौती की संभावना को कम मान लिया है। पिछले कुछ दिनों में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली का जोर रहा।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही बढ़त, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक चढ़ा
 
एफआईआई बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदार बने : विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 169.09 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सेंसेक्स सोमवार को 941.12 अंक उछलकर 74,671.28 अंक पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी 223.45 अंक बढ़कर 22,643.40 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

कठघरे में न्‍यायाधीश, क्‍या जाएगी जस्‍टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे लोकायुक्त डीजी के तबादले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस कैसे अलग है कन्वेंशनल कार इंश्योरेंस से?

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान का मकान ध्वस्त, राजद्रोह का मामला भी दर्ज

अगला लेख