Share bazaar: सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (11:21 IST)
Share bazaar News: बैंकिंग (banking) और वित्तीय शेयरों में खरीदारी तथा वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 460.38 अंक बढ़कर 81,841.74 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 138.80 अंक चढ़कर 25,103.05 अंक पर पहुंच गया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की 30 कंपनियों में प्रमुख रूप से लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इन्फोसिस मुनाफे में रहीं, वहीं घाटे में रहने वाली कंपनियों में ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड प्रमुख कंपनियां रहीं।ALSO READ: हरियाणा में भाजपा की जीत से शेयर बाजार में बहार, लगातार दूसरे दिन भी तेजी
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा : सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरकर पांच पैसे मजबूत होकर 84.05 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपए में यह गिरावट कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से बाजार में जोखिम कम होने की धारणा के कारण यह गिरावट आई थी।ALSO READ: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल?
 
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी का काफी अधिक बहिर्गमन हुआ है और कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसकी वजह अमेरिकी उत्पादन पर तूफान मिल्टन का प्रभाव और पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान के बीच तनाव है।
 
हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप और रिकॉर्ड उच्च भंडार के कारण स्थानीय मुद्रा को निचले स्तरों पर समर्थन मिला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 84.06 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों यह 84.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।
 
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 84.10 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.02 पर रहा।
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,162.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

LIVE: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, सेन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

46 साल पहले संभल में क्या हुआ था, CM योगी ने क्यों किया याद, बोले- उन दरिंदों को सजा क्‍यों नहीं मिली

कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं किए गए विधायकों को बाद में मौका मिलेगा : अजित पवार

अगला लेख