Share bazaar: 10 दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, Sensex और NSE में रहा सुस्त कारोबार

प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 87 प्रतिशत चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (18:27 IST)
Share bazaar News: रिकॉर्ड तेजी के सिलसिले के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मंगलवार को सुस्त कारोबार के बीच लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी (Nifty) में लगातार 14वें कारोबारी सत्र में तेजी रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 10 दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और यह 4.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 अंक पर बंद हुआ। सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 87 प्रतिशत चढ़ा।
 
एक समय कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में बहार, Sensex व Nifty नए शिखर पर
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को श्रम दिवस के मौके पर बंद रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और किसी ठोस संकेतक के अभाव में घरेलू बाजार स्थिर रहा। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। विनिर्माण गतिविधियों में नरमी मांग में सुस्ती को दर्शाती है।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में बहार, Sensex और Nifty ऑलटाइम हाई
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,735.46 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को लगातार 10वें कारोबारी सत्र में 194.07 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 82,559.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी लगातार 13वें दिन 42.80 अंक की तेजी के साथ नए शिखर 25,278.70 अंक पर बंद हुआ था।
 
प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 87 प्रतिशत चढ़ा : सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 450 रुपए से करीब 87 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढ़कर 993.45 रुपए पर पहुंच गया। अंत में यह 86.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 839.65 रुपए पर बंद हुआ।
 
एनएसई पर शेयर ने 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपए पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 86.42 प्रतिशत बढ़कर 838.90 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,849.27 करोड़ रुपए रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 50.30 लाख शेयर और एनएसई पर 589.22 लाख शेयर का कारोबार हुआ।

ALSO READ: रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
 
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत गुरुवार को 74.09 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 427-450 रुपए प्रति शेयर था। प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल तथा सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता 2 गीगावॉट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावॉट है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख