हरियाणा में भाजपा की जीत से शेयर बाजार में बहार, लगातार दूसरे दिन भी तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (10:33 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 123.45 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,758.26 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 39.65 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,052.80 अंक पर रहा।ALSO READ: Stock Market : हरियाणा में BJP की जीत से शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और ऐक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई। आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।ALSO READ: Share bazaar: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
 
FII मंगलवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,729.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,000.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
 
रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 83.92 प्रति डॉलर पर : मुंबई से मिले समाचारों के अनुसार  रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.92 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.92 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.97 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.58 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,729.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा चुनाव 2024 : क्या कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई ने भाजपा को दी बढ़त?

कैसे हरियाणा में BJP के हाथ लगा जीत की जलेबी का स्‍वाद?

Haryana के 3 जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं, Congress ने बताया लोकतंत्र की हार, Election Commission में शिकायत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर किसने क्या कहा?

चुनाव परिणाम के बाद महबूबा ने चेताया, जम्मू कश्मीर सरकार के मामलों में दखल न दे केंद्र सरकार

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में कांग्रेस को भारी पड़ा अकेले चुनाव लड़ना, AAP ने कर दिया खेला

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाक घुसपैठिये को किया गिरफ्तार

Petrol Diesel: इजराइल के नरम रुख से क्रूड ऑइल में नरमी, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा भाव

Weather Updates: दिल्ली नोएडा में 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की संभावना

हरियाणा में बीजेपी की जीत ने सभी एग्जिट पोलों को हराया

अगला लेख