विदेशी कोषों की ताजा लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (11:42 IST)
BSE: विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 190.11 अंक चढ़कर 63,574.69 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 55.45 अंक बढ़कर 18,881.45 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, पॉवर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 63,384.58 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 पर बंद हुआ।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर : विदेशों में डॉलर की मजबूती के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में एफआईआई की लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के चलते भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित हुई।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.93 पर खुला और बाद के कारोबार में 81.96 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 81.90 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख