विदेशी कोषों की ताजा लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (11:42 IST)
BSE: विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 190.11 अंक चढ़कर 63,574.69 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 55.45 अंक बढ़कर 18,881.45 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, पॉवर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 63,384.58 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 पर बंद हुआ।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर : विदेशों में डॉलर की मजबूती के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में एफआईआई की लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के चलते भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित हुई।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.93 पर खुला और बाद के कारोबार में 81.96 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 81.90 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

निशिकांत दुबे ने शेयर किया 1991 भारत पाकिस्तान एग्रीमेंट, क्या बोली कांग्रेस?

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में खून चढ़ाए जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह, पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया

Pahalgam Attack: कभी गुलजार थी पर्यटकों से जन्नत ए कश्मीर, अब वीरानियों का थाम लिया दामन

अगला लेख