जीएसटी के जोर से शेयर बाजार में उछाल

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:03 IST)
मुंबई। अधिकतर यूरोपीय तथा एशियाई बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद घरेलू बाजार में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े 4 विधेयकों को बुधवार को लोकसभा में पारित किए जाने से मजबूत हुई निवेशकों की धारणा से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 115.99 अंक की छलांग लगाकर 29,647.42 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.33 प्रतिशत यानी 29.95 अंक चढ़कर 9,173.75 अंक पर बंद हुआ। दोनों बाजारों का यह 17 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
लोकसभा में बुधवार को 4 विधेयकों- केंद्रीय जीएसटी विधेयक, एकीकृत जीएसटी विधेयक, केंद्रशासित क्षेत्र जीएसटी विधेयक और जीएसटी (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक को पारित कर दिया गया। सरकार की योजना जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने की है। 
 
निवेशकों की मजबूत धारणा से बीएसई में शामिल 20 में से 16 समूह गुरुवार को हरे निशान में रहे जबकि मात्र 4 समूहों (आईटी, धातु, टेक और पीएसयू) में बिकवाली रही। तेजी में रहने वाले समूहों में सबसे अधिक उछाल रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग में रहा। सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 28 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स की 2 कंपनियों के शेयर पूर्ववत रहे जबकि 14 अन्य में बढ़त रही। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियों में तेजी देखी गई।
 
गत दिवस की तेजी को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 6.60 अंक चढ़कर 29,538.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,521.65 अंक के निचले और 29,684.54 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 29,647.42 अंक पर बंद हुआ।
 
हालांकि निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही और यह 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,142.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,136.35 अंक के निचले और 9,183.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,173.75 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों की तरह मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत यानी 54.92 अंक चढ़कर 13,985.52 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत यानी 134.53 अंक की तेजी के साथ 14,331.25 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,955 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,739 हरे निशान में और 984 लाल निशान में रहे जबकि 232 के शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख