घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 7 सत्रों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स व निफ्टी में आई गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (11:00 IST)
Bse sensex: घरेलू बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपनी 7 सत्रों से जारी बढ़त खो दी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (investors) की बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच बाजारों में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 पर आ गया। निफ्टी भी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 20,878.75 पर पहुंचा।
 
विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की गिरती कीमतें बाजारों को बल देने में विफल रहीं, क्योंकि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले अपने शेयर बेचते नजर आए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 पर आ गया। निफ्टी भी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 20,878.75 पर पहुंचा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें, वहीं पॉवरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 79.88 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मैंने रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा, संघ प्रमुख भागवत के यू-टर्न के मायने

डूबे गांव-कस्बे, टूटे पहाड़, कटरा से डोडा तक बारिश और बाढ़ से बेहाल जम्मू

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर चौंकाने वाला विश्लेषण

Mohan Bhagwat : क्या RSS चला रहा है सरकार, BJP से संघ का मतभेद, क्या बोले मोहन भागवत

tvs orbiter : 158km की रेंज, टीवीएस का सबसे सस्ता स्कूटर, Ather Rizta, Ola S1x, Vida VX2 और Bajaj Chetak को देगा टक्कर

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिला 1 साल का एक्सटेंशन

बेईमान राजनीतिक दलों ने यूपी को बनाया था बीमारू राज्य : योगी आदित्यनाथ

मैंने रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा, संघ प्रमुख भागवत के यू-टर्न के मायने

Jammu Kashmir Flash Floods : डूबे गांव-कस्बे, टूटे पहाड़, कटरा से डोडा तक बारिश और बाढ़ से बेहाल जम्मू

थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण : योगी आदित्यनाथ

अगला लेख