RBI की मौद्रिक नीति से झूमा शेयर बाजार, 7 दिन की गिरावट से उबरा बीएसई व एनएसई

Webdunia
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (16:36 IST)
मुंबई। घरेलू अर्थव्यवस्था को वैश्विक झटकों से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के भरोसे से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार 7 दिन की गिरावट से उबरते हुए आज डेढ़ प्रतिशत की अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई और एनएसई के शेयरों में आज बढ़त रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.96 अंक अर्थात 1.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर 57426.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.25 अंक यानी 1.64 प्रतिशत उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 17094.35 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत चढ़कर 24,853.94 अंक और स्मॉलकैप 1.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,452.91 अंक पर रहा।

ALSO READ: शेयर बाजार में ECG की तरह क्यों होता है उतार चढ़ाव?
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3,538 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,335 में तेजी जबकि 1,107 में गिरावट रही वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 9 में बिकवाली हुई।
 
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 3 दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के साथ ही विकास को गति देने के लिए एमपीसी ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

ALSO READ: घरेलू शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन भी जारी रही गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और टूटा
 
वैश्विक एवं घरेलू कारकों के दबाव के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी विकास दर के 7.0 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। साथ ही इसके अगले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर के 7.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।
 
इससे निवेशकों का निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के 18 समूहों में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान दूरसंचार 3.49, धातु 2.66, बैंकिंग 2.63, कमोडिटीज 1.48, सीडी 1.34, इंडस्ट्रियल्स 1.68, यूटिलिटीज 1.85, ऑटो 1.62, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.96, पावर 1.94, रियल्टी 1.94 और टेक समूह के शेयर 1.39 प्रतिशत चढ़ गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 0.93 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत उतर गया।Edited by: Ravindra Gupta(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

UP : मथुरा में महिला से दुष्‍कर्म, दोषी तांत्रिक को 10 साल की सजा

UP : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Farmers Protest : किसानों ने जलाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का किया विरोध

LIVE : यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन

अगला लेख