Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Reliance Industries के राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को BSE में होंगे सूचीबद्ध

हमें फॉलो करें Reliance Industries के राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को BSE में होंगे सूचीबद्ध
, शुक्रवार, 12 जून 2020 (18:37 IST)
मुंबई। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के हालिया राइट्स इश्यू के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। इस तरह यह इश्यू सिर्फ 42 दिन में पूरा हो जाएगा।
 
बीएसई ने बताया, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई प्रतिभूतियां सोमवार यानी 15 जून, 2020 से सूचीबद्ध हो जाएंगी। बीएसई के ए समूह की प्रतिभूतियों में इसके कारोबार की अनुमति होगी।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने हाल ही में पेश राइट्स इश्यू के तहत आंशिक चुकता शेयरों का शेयरधारकों के डीमैट खातों में आवंटन 11 जून को पूरा कर लिया है।
 
कंपनी के राइट्स इश्यू की घोषणा से लेकर आवंटन में महज 42 दिन लगे। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल मंच के जरिए पूरी हुई।
webdunia
कंपनी का 53,124 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू भारत का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है। यह एक गैर-वित्तीय संस्थान द्वारा पिछले 10 वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू भी रहा।
 
इसके तहत कंपनी को 1.6 गुना अभिदान मिला और 84 हजार करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं।
 
कंपनी के राइट्स इश्यू में वैश्विक निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखाई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी चिंताओं के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश के अवसर को हाथों-हाथ लिया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाले एफपीआई की संख्या 31 मार्च, 2020 के 1,318 से बढ़कर 11 जून, 2020 को 1,395 पर पहुंच गई। एफपीआई की कंपनी में हिस्सेदारी भी मार्च 2020 के अंत के 23.48 प्रतिशत से बढ़कर 24.15 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
कंपनी ने बताया कि इस इश्यू के बाद प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी अब बढ़कर 49.14 प्रतिशत पर पहुंच गई। प्रवर्तक समूह की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी मार्च 2020 के अंत में 48.87 प्रतिशत थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी के कारण अजरबैजान, जापान और सिंगापुर एफवन रेस रद्द