Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 61 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 25 अंक फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 61 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 25 अंक फिसला
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (18:02 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 60.73 अंक फिसलकर 34,950.92 अंक और एनएसई का निफ्टी 24.80 अंक की गिरावट में 10,528.20 अंक पर बंद हुआ।
 
 
गत शुक्रवार को चौतरफा लिवाली के दम पर 35 हजारी हुआ सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 35,118.62 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती पहर में यह 35,123.41 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और बिजली, तेल एवं गैस समूह तथा यूटिलिटीज समूह के सूचकांक लाल निशान में चले गए जिससे सेंसेक्स लुढ़कता हुआ 34,811.60 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया।
 
भारतीय स्टेट बैंक के दूसरी तिमाही में मुनाफे में लौटने की खबरों से बैंक के शेयरों में सोमवार को सर्वाधिक तेजी रही और सेंसेक्स में भी हल्का सुधार हुआ। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की गिरावट में 34,950.92 अंक पर बंद हो गया। सेंसेक्स की 30 में से 13 कंपनियां हरे निशान में और 17 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 10,558.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,558.80 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और 10,477.00 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.24 प्रतिशत की गिरावट में 10528.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट और 23 हरे निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत यानी 69.50 अंक की गिरावट में 14,819.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत यानी 41.08 अंक की गिरावट में 14,423.60 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,792 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,308 में गिरावट और 1,290 में तेजी रहीं जबकि 194 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 से 18 नवंबर तक होगा 'वर्ल्ड स्ट्रीट फूड फेस्टिवल' का आयोजन