Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर

हमें फॉलो करें बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर
, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (10:57 IST)
मुंबई।नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का यह अंतिम बजट पेश पेश हुआ। इस बीच शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और बजट के बाद 400 अंक ऊपर पहुंच गए। बजट से शेयर बाजार में खुशी का माहौल है।

 
लोकसभा में कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इनकम टैक्स में 5 लाख तक छूट की घोषणा करने के साथ ही बाजार में उछाल आया और सेंसेक्स 407.21 अंकों की बढ़त के साथ 36,644.16 और निफ्टी 119.80 अंकों की तेजी के साथ 10,933.65 पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि बजट भाषण खत्म होते ही बढ़त कम होने लगी और दिन के 12 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 293.35 अंकों की बढ़त के साथ 36,550.04 और निफ्टी 89.55 अंकों की तेजी के साथ 10,920 पर कारोबार करते पाए गए।
 
स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 36,375.70 पर चल रहा था। 
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था।
 
आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे। इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी।
 
वित्त मंत्री पीयूष गोयल 2019-20 का आम बजट दिन में 11 बजे लोक सभा में पेश करने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद मेट्रो का ट्रायल रन, मार्च से शुरू हो सकती है यह सेवा