Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में भारी गिरावट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock Market
, शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (17:01 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के निराशात्मक प्रदर्शन के कारण ऑटो समूह के साथ रिएल्टी और सीडीजीस समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंक लुढ़ककर 36,025.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 69.25 अंक की गिरावट में 10,780.55 अंक पर बंद हुआ।

 
अमेरिका टेक कंपनियों के बेहतर परिणाम से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली विदेशी बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 1.13 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 1.65, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.39 और जापान का निक्की 0.97 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी के शेयरों में रही सर्वाधिक 7.40 फीसदी की गिरावट के दबाव में ऑटो समूह का सूचकांक 3.14 प्रतिशत लुढ़क गया। कंपनी के मुताबिक डीलरों के पास पर्याप्त भंडार, ईंधन की बढ़ती हुई कीमत और बीमा के मद में अधिक व्यय के कारण उसे नुकसान उठाना पड़ा है। 
 
निजी क्षेत्र के यस बैंक के रवनीत सिंह को बैंक का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने की खबरों से इसके शेयर पूरे कारोबार के दौरान तेजी में रहे। यस बैंक के शेयरों में 2.71 प्रतिशत की तेजी रही जिसके दम पर यह सेंसेक्स की सबसे कमाऊ कंपनी साबित हुई।
 
सेंसेक्स की 30 में से 10 कंपनियां हरे निशान में रहीं। यस बैंक के शेयरों में 2.71, एचसीएलटेक में 2.54, भारती एयरटेल में 1.81, टीसीएस में 0.91, वेदांता में 0.88, एचडीएफसी में 0.43, एक्सिस बैंक में 0.38, आईटीसी में 0.13, ओएनजीसी में 0.11 और रिलायंस में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।
 
मारुति के शेयरों में 7.40, हीरो मोटोकॉर्प में 4.23, आईसीआईसीआई बैंक में 2.16, एशियन पेंट्स में 2.00, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.94, टाटा स्टील में 1.77, टाटा मोटर्स में 1.23, एनटीपीसी में 1.21, कोल इंडिया में 1.09, भारतीय स्टेट बैंक में 0.94, बजाज ऑटो में 0.91, एलएंडटी में 0.85, बजाज फाइनेंस में 0.82, एचडीएफसी बैंक में 0.38, इंफोसिस में 0.35, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.33, इंडसइंड बैंक में 0.22, कोटक बैंक में 0.22, पावर ग्रिड में 0.29 और सन फार्मा में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
बीएसई के 20 समूहों में से पांच में तेजी रही। दूरसंचार के सूचकांक 1.74, तेल एवं गैस के 0.18, आईटी के 0.20, ऊर्जा के 0.07 और सीडी के 0.07 प्रतिशत उछल गए। रिएल्टी के सूचकांक में सर्वाधिक 4.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। 
 
ऑटो के सूचकांक 3.14, सीडीजीएस के 3.14, बेसिक मैटेरियल्स के 2.07, एफएमसीजी के 0.39, वित्त के 0.60, स्वास्थ्य के 0.36, इंडस्ट्रियल्स के 1.23, यूटिलिटीज के 0.82, बैंकिंग के 0.63, पूंजीगत वस्तु के 1.02, धातु के 1.08, बिजली के 0.99,पीएसयू के 0.78 और टेक के 0.55 प्रतिशत लुढ़क गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्योग संगठन ने टीवी, फ्रिज, ऐसी पर सीमा शुल्क बढ़ाने की मांग की