Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई, हरे निशान में ये 7 शेयर

हमें फॉलो करें सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई, हरे निशान में ये 7 शेयर
मुंबई , बुधवार, 19 जुलाई 2023 (11:21 IST)
BSE: विदेशी कोषों (foreign funds) की ताजा लिवाली तथा अमेरिकी बाजारों को लेकर सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) एक बार फिर अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 293.59 अंक चढ़कर दिन में अपने कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर 67,088.73 पर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.3 अंक के लाभ के साथ नए सर्वकालिक उच्चस्तर 19,829.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे, वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,115.84 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 79.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में था, वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर बायो से हटाया इंडिया, कांग्रेस ने किया पलटवार