Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, AstraZeneca के टीके को मंजूरी मिलने से धारणा मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें BombayStockExchange
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (19:55 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में तेजी आई है।
 
एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में शुरुआती करोबार में तेजी रही। ब्रिटेन पहला देश है जिसने इन कंपनियों के टीके को मंजूरी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंजूरी को उत्साहजनक बताया और कहा कि कंपनी अब भारत में टीके को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार करेगी।
उतार-चढ़ावभरे कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 133.14 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,746.22 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 13,981.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13,997 के उच्चतम स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.11 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 2.63 प्रतिशत और मारुति में 2.11 प्रतिशत की तेजी रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स भी बढ़त में रहे।  दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इन्फोसिस शामिल हैं। इनमें 1.62 प्रतिशत तक की गिरावट आई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड टीके को मंजूरी मिलने की उम्मीद से घरेलू धारणा मजबूत बनी हुई है।
 
वाहन, रीयल्टी और धातु जैसे वृद्धि वाले क्षेत्रों की अगुवाई में तेजी आई जबकि दवा जैसे सुरक्षित माने वाले क्षेत्र दबाव में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि बाजार काफी ऊपर चढ़ चुका है, लेकिन एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) लगातार पूंजी लगा रहे हैं। इसका असर बाजार पर सकारात्मक पड़ रहा है।
 
एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती करोबार में तेजी रही। इस टीके का रखरखाव आसान है और इसका विकास करने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि यह 'टीका दुनिया' के लिए होगा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का टोकियो और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी बाजारों में गिरावट रही जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का कंपोजिट सूचकांक में तेजी आई। इस बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 11 पैसे मजबूत होकर 73.31 पर बंद हुआ। यह लगातार 5वां कारोबारी सत्र है, जब रुपया मजबूत हुआ है।
उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 51.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की घरेलू पूंजी बाजार में लिवाली बनी हुई है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,349.53 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों और सरकार के बीच बातचीत खत्म, अगली बैठक 4 जनवरी को, लंगर में शामिल हुए मोदी के मंत्री