Share bazaar News: दो दिन की गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (18:12 IST)
Share bazaar News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट और अमेरिकी श्रम आंकड़ों में नरमी से विश्व बाजार की बढ़त से उत्साहित निवेशकों (investors) की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर में 2 दिन बाद तेजी लौट आई। सेंसेक्स व निफ्टी (Sensex and Nifty) में लिवाली से बाजार में उठाव आया।
 
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.53 अंक अर्थात 0.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 65631.57 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.65 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19545.75 अंक पर पहुंच गया, वहीं बीएसई का मिडकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 31,866.42 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर 37,649.51 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3785 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2278 में लिवाली जबकि 1384 में बिकवाली हुई वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियां हरे जबकि शेष 15 लाल निशान पर रही।
 
बीएसई में एफएमसीजी, हेल्थकेयर, दूरसंचार, यूटिलिटीज, धातु और पॉवर समूह की 0.56 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर 14 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.13, सीडी 0.93, ऊर्जा 0.19, वित्तीय सेवाएं 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.95, आईटी 0.98, ऑटो 0.81, बैंकिंग 0.69, कैपिटल गुड्स 1.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.92, तेल एवं गैस 0.19, रियल्टी 0.38, टेक 0.83 और सर्विसेज समूह के शेयर चढ़ गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जापान का निक्केई 1.80, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.04 प्रतिशत की नरमी रही।
 
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 372 अंक की तेजी लेकर 65,598.26 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 65,443.34 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया, वहीं लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 65,753.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 65,226.04 अंक के मुकाबले 0.62 प्रतिशत की उड़ान भरकर 65,631.57 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 86 अंक चढ़कर 19,521.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,487.30 अंक के निचले जबकि 19,576.95 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,436.10 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत की छलांग लगाकर 19,545.75 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एलटी 2.35, टाइटन 1.54, टीसीएस 1.48, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.19, इंफोसिस 1.19, आईसीआईसीआई बैंक 1.09, एसबीआई 1.08, ऐक्सिस बैंक 1.00, टाटा मोटर्स 0.99, मारुति 0.82, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.59, विप्रो 0.46, भारती एयरटेल 0.39, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.37, एचडीएफसी बैंक 0.33 और इंडसइंड बैंक 0.09 प्रतिशत शामिल रही। वहीं नुकसान उठाने वाली कंपनियों में पॉवरग्रिड 1.26, एनटीपीसी 0.47, नेस्ले इंडिया 0.46, एचसीएल टेक 0.26, बजाज फाइनेंस 0.07, टाटा स्टील 0.04 और रिलायंस 0.02 प्रतिशत शामिल है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

Tamil Nadu : रुपए के नए Logo विवाद से प्रतीक चिह्न के निर्माता ने किया किनारा

अगला लेख