सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 17,500 के नीचे आया

Webdunia
बुधवार, 10 अगस्त 2022 (10:59 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और बड़ी कंपनियों शेयरों में गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से अधिक टूट गया। शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई थी। लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आने से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 131.71 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 58,721.36 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 37.45 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान से 17,487.65 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक 2.42 फीसदी की गिरावट एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा भी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर लाभ में रहे।
 
पिछले सत्र में, सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.60 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ था।
 
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, टोकियो और हांगकांग लाल रंग में कारोबार कर रहे थे वहीं अमेरिकी बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 96.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,449.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख