Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 1335 अंक के उछाल के साथ फिर 60,000 अंक के पार, निफ्टी भी 383 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 1335 अंक के उछाल के साथ फिर 60,000 अंक के पार, निफ्टी भी 383 अंक चढ़ा
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (17:46 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक चढ़कर फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।

 
कारोबारियों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख और कच्चे तेल के दाम में नरमी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। विलय की खबर से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक करीब 10 प्रतिशत मजबूत हुए। देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा। यह कंपनी इतिहास में बड़े विलय में से एक है। इस विलय से एक बड़ी बैंक इकाई अस्तित्व में आएगी।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ। विलय की घोषणा के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 प्रतिशत बढ़कर 1,656.45 रुपए और एचडीएफसी लि. का शेयर 9.30 उछलकर 2,678.90 रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स के अन्य शेयरों में कोटक बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन और इन्फोसिस में गिरावट रही।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। इस बीच अंतररराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत घटकर 103.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजारों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,909.78 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

याकूब कुरैशी की 25 टन पैक्ड और 6 टन अनपैक्ड मीट बरामद कर नष्ट कराया