rashifal-2026

Sensex पहली बार 73,000 अंक के पार, Nifty भी नए रिकॉर्ड स्तर पर

सेंसेक्स लगातार 5वें सत्र में बढ़त में रहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:56 IST)
Share bazaar News: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों, रिलायंस (Reliance) और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार लिवाली से मुंबई शेयर बाजारों ने सोमवार को भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। तेजी के सिलसिले के बीच सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 73,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 22,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
 
सेंसेक्स लगातार 5वें सत्र में बढ़त में रहा : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार 5वें सत्र में बढ़त में रहा और 759.49 अंक यानी 1.05 प्रतिशत उछलकर 73,327.94 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 833.71 अंक तक चढ़कर 73,402.16 के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा था।

ALSO READ: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 73,288.78 व निफ्टी 22,000 अंक के पार
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 22,097.45 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 221 अंक बढ़कर 22,115.55 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा।
 
आईटी शेयरों में जोरदार तेजी : उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक ने इस तेजी की अगुवाई की। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से सूचकांकों को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद मिली। तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों ने भी तेजी को बढ़ावा दिया।

ALSO READ: शेयर बाजार में लौटी तेजी, निवेशक हुए मालामाल
 
विप्रो ने 6 प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई : सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो ने 6 प्रतिशत से अधिक की लंबी छलांग लगाई। एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में मामूली गिरावट रही। दोपहर के कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नरम रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 78.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 847.27 अंक बढ़कर 72,568.45 अंक पर और निफ्टी 247.35 अंक चढ़कर 21,894.55 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी के आरोपों का MEA ने दिया जवाब, विदेशी नेताओं से मुलाकात की लिस्ट की जारी, देखें कौनसे नेताओं के नाम

Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, ब्रिटेन भेजे गए शवों में मिला खतरनाक केमिकल

Putin India Visit : रूस की दोस्ती से समुद्र में भारत की ताकत दोगुनी, रूस देगा नई न्यूक्लियर सबमरीन

19 मिनट का वायरल वीडियो क्या है? सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की पूरी सच्चाई, शेयर किया तो बढ़ सकती है मुश्किलें

किसकी सैलरी सबसे ज्यादा, व्लादिमीर पुतिन की या PM मोदी की? इस मामले में ट्रंप का क्या है हाल

सभी देखें

नवीनतम

पुतिन का भारत दौरा, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

पीएम मोदी ने पुतिन को गिफ्‍ट में दी गीता, लाखों लोगों देती है प्रेरणा

LIVE: रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, जानिए क्या है कार्यक्रम

Putin In India : दिल्ली पहुंचने से लेकर PM मोदी के साथ डिनर तक, पुतिन के Photos देख बढ़ गई होंगी ट्रंप की धड़कन

Delhi Air Pollution : प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे, 4 को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अगला लेख