Share bazaar News: विदेशी कोषों की निकासी से सेंसेक्स 316 अंक टूटा, निफ्टी भी हुआ कमजोर

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (19:19 IST)
Share bazaar News: विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और एशियाई बाजार के सुस्त संकेतों के बीच घरेलू मानक सूचकांक मंगलवार को आधा प्रतिशत तक गिर गए। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 316.31 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,512.10 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 483.82 अंक तक गिरकर 65,344.59 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 109.55 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 19,528.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड के बढ़ते प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में मजबूती के चलते बाजार में सुदृढ़ीकरण जारी रहने से विदेशी निवेशक निकासी के लिए प्रेरित हुए। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार को कुछ राहत मिल सकती है। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में 0.09 प्रतिशत की तेजी रही।
 
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि निवेशकों ने इस सप्ताह मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले अपना इक्विटी निवेश कम करने को प्राथमिकता दी। मजबूत डॉलर का फिर से रुपए पर खराब असर पड़ा, जो दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से अपने हाथ खींच लिए हैं।
 
भारतीय बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। विदेशी निवेशक सितंबर के महीने में शुद्ध बिकवाल बने रहे। उन्होंने सितंबर में भारतीय शेयर बाजार से 14,767 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध निकासी की। इसके पीछे डॉलर की मजबूती, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी प्रमुख कारण है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त लेने में सफल रहा। यूरोप के बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को घरेलू बाजार महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, 5 बच्चों की मौत, 12 घायल

Raja Raghuvanshi case : कोर्ट ने बढ़ाई सोनम और राज की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 6 नक्सली गिरफ्तार, 1 पर था 2 लाख रुपए का इनाम

Bihar Elections 2025 : तेजस्वी यादव के आरोपों पर आ गया चुनाव आयोग का जवाब, जानिए क्या कहा

Delhi AIIMS में ओडिशा की नाबालिग लड़की की मौत, बदमाशों ने जलाया था जिंदा, CM ने जताया दुख

अगला लेख