बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,650 अंक से नीचे आया

Webdunia
शुक्रवार, 14 मई 2021 (11:27 IST)
मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और जल्द ही गिरावट में चला गया। सूचकांक में शामिल प्रमुख शेयरों एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट से सूचकांक 150 अंक से अधिक गिर गया।

ALSO READ: पेट्रोल-डीजल के भावों में फिर हुई वृद्धि, दिल्ली में पेट्रोल 29 और डीजल 34 पैसे महंगा
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 158.99 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 48,531.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 59.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 14,637 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में सबसे ज्यादा गिरावट में रहा, वहीं ओएनजीसी, बजाज ऑटो, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डीज लैब, टीसीएस, सन फर्मा और हिन्दुस्तान युनिलीवर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। 
 
इससे पहले बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 471.01 अंक यानी 0.96 प्रतिशत गिरकर 48,690.80 अंक और एनएसई का निफ्टी 154.25 अंक यानी 1.04 प्रतिशत गिरकर 14,696.50 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,260.59 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध बिकवाली की। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को ईद-उल-फितर के मौके पर बंद रहे।

ALSO READ: अब भारत की मदद को आगे आया पेंटागन, भेजेगा 159 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
 
जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में अप्रैल के मुद्रास्फीति के आंकड़े 4.2 प्रतिशत पर उम्मीद से ज्यादा ऊंचे आने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का जोर रहा। डाउ जोंस और नैस्डेक में बुधवार को 2.7 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
 
घरेलू बाजारों में कोविड-19 के आंकड़े अभी भी ऊंचे बने हुए हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्थिति के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के कंपनी परिणाम नीचे रह सकते हैं।  एशिया के अन्य बाजारों की यदि बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सोल के बाजारों में मध्यान्ह तक सकारात्मक रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 0.42 प्रतिशत घटकर 66.77 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

चित्रकूट धार्मिक स्थल ही नहीं, सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का है जीवंत केंद्र : CM मोहन यादव

Ayodhya : रामनवमी रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

अगला लेख