शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 440 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 15,000 अंक से नीचे

Webdunia
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:53 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में बिकवाली के जोर पकड़ने से 440 अंक से अधिक नीचे आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15,000 अंक से नीचे चला गया। अन्य एशियाई बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिका में बॉण्ड बाजार में लगातार उठापटक जारी रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
ALSO READ: विदेशों में उबाल, देश में छठे दिन भी ईंधन की कीमतों में टिकाव
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 440.09 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,405.99 अंक तक नीचे आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक इस दौरान 124.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 14,958 अंक रह गया। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड और एचडीएफसी के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 21 शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार गिरावट का रुख रहा। वॉल स्ट्रीट में बॉण्ड बाजार में बढ़ते प्रतिफल को लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ी है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में बॉण्ड में मंदी लाने वालों और इक्विटी के तेजड़ियों के बीच खींचतान जारी है। इसके चलते नैस्डेक बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से 10 प्रतिशत नीचे आ गया।
 
इधर घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को बाजार में बिकवाली की। गुरुवार को सेंसेक्स 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत और निफ्टी में 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट रही। एक्सचेंज के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने इस दौरान बाजार में 223.11 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। बहरहाल, वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत ऊंचा रहकर 64.32 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

Share Market : फिर फिसला बाजार, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्‍स 495 अंक लुढ़का

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

जब सार्वजनिक जांच में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए जस्टिन ट्रूडो

Maharashtra Election : जयराम रमेश बोले- शिवाजी की विरासत को नष्ट करने में लगी है महायुति सरकार, अगले महीने उन्हें मिलने जा रही सज़ा

अगला लेख