सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 224 अंक की बढ़त, निफ्टी भी 13,700 अंक के पार

Webdunia
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (17:47 IST)
मुंबई। विदेशी कोषों के सतत निवेश तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा तथा सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार को समर्थन मिला।
ALSO READ: FPI ने शेयर बाजार में किया 1.4 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.88 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के अपने नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इसने कारोबार के दौरान 46,992.57 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,740.70 अंक के नई ऊंचाई पर बंद हुआ। इसने कारोबार के दौरान 13,773.25 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर भी छुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक करीब 3 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई।
 
रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा। फेडरल रिजर्व के नरम रुख के संकेत तथा अर्थव्यवस्था के उल्लेखनीय रूप से प्रगति करने तक संपत्ति खरीद कार्यक्रम को जारी रखने का आश्वासन दिए जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,981.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोकियो में लाभ रहा, वहीं सियोल में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। इस बीच वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख