शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ने लगाई 403 अंकों की छलांग, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (17:09 IST)
मुंबई। वृहद आर्थिक संकेतकों में लगातार सुधार तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी लंबी छलांग के साथ अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
ALSO READ: 2020 में शेयर बाजार ने रचा इतिहास, लोगों को क्यों याद आया 2008-09
दिन में सेंसेक्स ने 46,704.97 अंक का सर्वकालिक उच्च स्तर तथा निफ्टी भी 13,692.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया। सेंसेक्स में एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयरों में गिरावट आई।
ALSO READ: FPI ने शेयर बाजार में किया 1.4 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश
कोविड-19 के टीके तथा दुनियाभर की सरकारों द्वारा वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए आर्थिक पैकेज की उम्मीद के बीच अन्य एशियाई बाजार भी लाभ में रहे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू वृहद आर्थिक संकेतकों में सुधार और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक परिदृश्य के बीच भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं।
 
एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार अनुमान से तेज हैं और ऐेसे में जीडीपी में वार्षिक गिरावट 7.4 प्रतिशत तक सीमित रह सकती है। पहले उसने 10.9 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।
इससे पहले एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी मंगलवार को भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर -7.7 प्रतिशत कर दिया था। पहले उसने अर्थव्यवस्था में 9 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

LIVE: रूस के कजान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला, 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

Haryana: पूर्व सीएम चौटाला का पार्थिव शरीर फार्म हाउस में रखा, आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

क्या गूगल का जेमिनी AI चैट जीपीटी को देगा टक्कर, जानिए जेमिनी AI के बारे में सब कुछ

उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र

अगला लेख