तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे

Webdunia
शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (17:26 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार में पिछले 8 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और रिलायंस, टीसीएस और स्टेट बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 222 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64 अंक टूट गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले 8 दिनों से तेजी का रुख बना हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 222.14 अंक टूटकर 38161.61 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र में ही मामूली गिरा था और शुक्रवार को यह 64.15 अंक गिरकर 11456.90 अंक पर रहा।
 
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत टूटकर 15076.89 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत गिरकर 14758.80 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2859 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1011 बढ़त में और 1705 गिरावट में रहे जबकि 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान अधिकांश समूह गिरावट में रहे।
 
बीएसई का सेंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से बढ़त के साथ 38452.47 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 38564.71 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से बने दबाव के कारण यह 38089.36 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 383867.5 अंक की तुलना में 0.58 प्रतिशत अर्थात 222.14 अंक गिरकर 38161.61 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 11549.20 अंक पर खुला। लिवाली के जोर से यह 11572.80 अंक तक उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से निफ्टी 11434.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 11521.05 अंक की तुलना में 64.15 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत टूटकर 11456.90 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 19 हरे निशान में और 31 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख