Stock Market Crash : दिवाली से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों की 9 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा

सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का, निफ्टी 25000 से नीचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (16:44 IST)
mumbai stock market Crash today : दिवाली से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। भारतीय बाजार में आई इस गिरावट से निवेशकों की 9 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा हो गई। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। चौतरफा बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 930 अंक से अधिक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई।
 
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। इसके अलावा, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी धारणा प्रभावित हुई।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,001.74 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।
 
इन शेयरों में आई गिरावट : सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस में प्रमुख रूप से गिरावट आई। इसके रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ALSO READ: भारी भरकम IPO शेयर बाजार के लिए फायदेमंद का नुकसानदायक?
वाहन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लि. की शेयर बाजार में शुरुआत फीकी रही। कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 1,960 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
 
अमेरिकी और योरपीय बाजार में भी गिरावट : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
सोमवार को भी गिरा था बाजार : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 73.48 अंक नीचे आया था जबकि निफ्टी में 72.95 अंक की गिरावट आई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

अगला लेख