Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 21 March 2025
webdunia

बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार
, बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (10:32 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों ने बाजार का समर्थन किया।
हालांकि, बीएसई सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 108.91 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 51,437.99 पर कारोबार कर रहा था। इस तरह एनएसई निफ्टी 39.45 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 15,148.75 पर था। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,329.08 पर और निफ्टी 6.50 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,300.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब, बजट पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी