Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक, वाहन व ऊर्जा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, 61 हजार अंक के स्तर को किया पार

हमें फॉलो करें बैंक, वाहन व ऊर्जा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, 61 हजार अंक के स्तर को किया पार
, सोमवार, 7 नवंबर 2022 (17:12 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक से अधिक चढ़कर फिर 61,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच वाहन, ऊर्जा और धातु शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार में तेजी रही। भारी उतार-चढ़ाव के बीच 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से भी घरेलू शेयर बाजारों को समर्थन मिला। भारी उतार-चढ़ाव के बीच 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक ऊंचे में 61,401.54 और नीचे में 60,714.34 अंक तक गया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक सबसे अधिक 3.44 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और पॉवरग्रिड भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और टाइटन शामिल हैं। इनमें 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत टूटकर 98.38 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,436.25 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कट्टरता के मार्ग पर गए युवाओं में सही रास्ता कार्यक्रम के बाद दिख रहा बदलाव : भारतीय सेना