बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी से सेंसेक्स 910 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रहा 1 प्रतिशत का उछाल

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (18:05 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 973.1 अंक या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 60,905.34 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी में भी उछाल रहा।
 
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 17,854.05 पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि यह मानते हुए कि हम ब्याज दर वृद्धि के अंतिम चरण में हैं, और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से भी इस बात का संकेत मिलता है, बाजार में बढ़त है।
 
नायर ने कहा कि फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के बयान के बाद अडाणी समूह के कुछ शेयरों में तेजी आई जिससे बाजार का रुझान बेहतर हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक ने प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
 
व्यापक बाजारों में बीएसई स्मॉलकैप में 0.47 प्रतिशत और मिडकैप में 0.04 प्रतिशत की गिरावट आई। क्षेत्रवार सूचकांकों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 2.61 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 2.15 प्रतिशत, बैंक में 2.02 प्रतिशत और सेवाओं में 1.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर उपयोगिता में 2.79 फीसदी, बिजली में 2.24 फीसदी, तेल और गैस में 0.88 फीसदी तथा रियल्टी में 0.53 फीसदी की गिरावट आई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत चढ़कर 82.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,065.35 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख