Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 289 अंक तक फिसला, निफ्टी में भी रही गिरावट

हमें फॉलो करें बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 289 अंक तक फिसला, निफ्टी में भी रही गिरावट
, गुरुवार, 24 मार्च 2022 (10:53 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 289 अंकों से अधिक गिर गया। 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57,395 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 17,172 अंक पर आ गया था।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और ऐक्सिस बैंक के शेयरों को शुरुआती कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा, वहीं डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज, आईटीसी, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर फायदे में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा  कि बाजार अपनी दिशा गंवाता हुआ नजर आ रहा है। अब यह कच्चे तेल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह और फेडरल रिजर्व की बैठक से जुड़ी हर दिन की खबरों से प्रभावित होकर ऊपर-नीचे हो रहा है। पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को भी बाजार गिरावट पर रहे थे।
 
सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57,395 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 17,172 अंक पर आ गया था। एशिया के अन्य बाजारों में टोकियो, सोल और शंघाई दोपहर के कारोबार में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि हांगकांग का बाजार हल्की बढ़त पर रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड बढ़त के साथ 120.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में 481.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगाई की मार : CNG 50 पैसे महंगी, 1 रुपए बढ़े PNG के दाम