अलर्ट मोड पर शेयर बाजार, निवेशक सावधानी से करें निवेश

नृपेंद्र गुप्ता
गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:08 IST)
Share market news : विदेशी कोष की भारी निकासी और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। 
 
इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने अपने पिछले दिन की मंदी को जारी रखा और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.7 अंक टूटकर 72,497.19 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.2 अंक गिरकर 21,917.50 अंक पर पहुंच गया।
 
हालांकि सुबह 11 बजे सेंसेक्स 186 अंकों की बढ़त के साथ 72,948 पर था। निफ्टी भी इस समय 73 अंकों की बढ़त के साथ 22,071 पर था।
 
आज कैसी रहेगी चाल : बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने कहा कि ग्लोबल मार्केट सकारात्मक है, भारत और अमेरिका में चुनाव भी है। इस वजह से विदेशी निवेशक सेफ गेम खेल रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार इस अपने ऑल टाइम हाई पर है। मिडकेप, लार्ज कैप सभी पॉजिटिव थे। इसलिए मौका मिलते ही विदेशी निवेशकों ने जमकर प्राफिट बुकिंग की। एक ओर विदेशी निवेशक बेच रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय निवेशक खरीद रहे हैं। इस वजह से मार्केट संभला हुआ है। कल बाजार में काफी गिरावट थी अत: आज बाजार कुछ हद तक सकारात्मक रहेगा।
 
बाजार एक्सपर्ट योगेश बागौरा ने कहा कि आज रेंज बाउंड रहेगा। निफ्टी की विकली कट है। निफ्टी 22300 से 21800 की रेंज में रह सकता है। सेबी की चेयरमैन माधबी पुरी बुच ने माइक्रो और स्मालकैप के वैल्यूएशन बढ़ने पर चिंता जाहिर की थी। इस वजह से प्राफिट बुकिंग हुई।
 
उन्होंने बताया कि महादेव सट्टा एप से जुड़े हवाला कारोबारी हरिशंकर टिबरेवाल के यहां से ईडी ने 1100 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। कहा जा रहा है कि इसका पैसा स्माल कैप और माइक्रो कैप में लगा हुआ था। इसकी बिकवाली की वजह से बाजार क्रेश हुआ।
 
बुधवार को निवेशकों को हुआ 13.47 करोड़ का नुकसान : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 4,595.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यूटिलिटी, ऊर्जा और धातु क्षेत्र में गिरावट का भी बाजार पर नकारात्मक असर दिखा। एक ही दिन में निवेशकों की पूंजी 13.47 लाख करोड़ रुपए से घट गई।
 
अडाणी की कंपनियों को 1.12 लाख करोड़ का घाटा : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को 9.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इससे समूह की कंपनियों की पूंजी 1.12 लाख करोड़ से कम हो गई।
 
चौतरफा बिकवाली से बाजार हुआ था धड़ाम : बुधवार को बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 906.07 अंक गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ। निफ्टी 338 अंक गिरकर 21,997.70 पर आ गया था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 84.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
Edited by :Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

मोदी ने पेड़ की सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाने वाले उत्तराखंड के कलाकार की सराहना की

महाराष्ट्र पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, 3 दिन में पहुंचेगा मुंबई

लालू यादव का बड़ा फैसला, तेजप्रताप यादव को राजद से निकाला, परिवार ने भी बनाई दूरी

अगला लेख