Mumbai Share bazaar: शेयरों में लिवाली से बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 79 अंक और चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (17:29 IST)
Mumbai Share bazaar: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु एवं बिजली क्षेत्र के अलावा चुनिंदा वित्तीय शेयरों में लिवाली से स्थानीय मुंबई शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में नुकसान से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का लाभ सीमित रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 79.22 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,075.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 232.43 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 36.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,342.65 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में संबद्ध की गई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सर्वाधिक 4.72 प्रतिशत की छलांग लगाई। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ऐक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व की तरफ से आगे ब्याज दर में कोई और बढ़ोतरी न होने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी रही, हालांकि क्षेत्रवार और मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों की तुलना में दिग्गज शेयरों में नरमी रही।
 
नायर ने कहा कि चीन की सरकार के अनुकूल संकेतों से धातु शेयरों की मांग चढ़ी रही। इसके अलावा टिकाऊ उपभोक्ता सामान, विनिर्माण, बिजली और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में त्योहारी मांग से आया लाभ भी नजर आया। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 84.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,393.25 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

हाथरस की दुखद घटना का जिम्मेदार कौन : प्रियंका गांधी

Hathras Stampede Case : हाथरस हादसे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, CBI से जांच कराने का अनुरोध

Hathras Stampede : हाथरस हादसे पर रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने जताया दुख, राष्ट्रपति और PM मोदी को भेजा शोक संदेश

Share bazaar: शेयर बाजार ने छुआ Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार

केजरीवाल ने जमानत के लिए किया हाईकोर्ट का रुख, अभी वे हैं न्यायिक हिरासत में

अगला लेख
More