रूस यूक्रेन संकट से शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स में 149 और निफ्टी में रही 70 अंक की गिरावट

Russia Ukraine Crisis
Webdunia
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (17:55 IST)
मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार का पिछले सप्ताह के गिरने का सिलसिला आज भी जारी रहा और सेंसेक्स एवं निफ्टी गिरकर बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.38 अंक टूटकर 57683.59 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.65 अंक उतरकर 17206.65 अंक पर रहा। दिग्गज और मझौली कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.80 फीसदी फिसलकर 23582.26 अंक और स्मॉलकैप 2.20 प्रतिशत लुढ़ककर 27137.15 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3618 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2778 में बिकवाली जबकि 710 में लिवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियों के शेयर ढेर हो गए जबकि 12 में बढ़त रही।
 
बीएसई में बैंकिंग समूह की 0.16 फीसदी की तेजी को छोड़कर शेष 18 समूह गिरावट पर रहे। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.67, सीडीजीएस 0.99, ऊर्जा 1.38, एफएमसीजी 1.03, हेल्थकेयर 1.53, इंडस्ट्रियल्स 1.49, दूरसंचार 0.61, यूटिलिटीज 1.93, कैपिटल गुड्स 1.41, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 1.93, पावर 1.65, रियल्टी 1.28 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.18 प्रतिशत टूटे।
 
वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.08, जापान का निक्केई 0.78 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.65 प्रतिशत उतर गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.23 फीसदी की बढ़त रही वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट सपाट रहा।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281 अंक लुढ़ककर 57,551.65 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 57,167.02 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली के बल पर दाेपहर बाद यह 58,141.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 57,832.97 अंक की तुलना में 0.26 फीसदी टूटकर 57,683.59 अंक पर रहा। निफ्टी 84 अंक फिसलकर 17,192.25 अंक पर खुला सत्र के दौरान 17,070.70 अंक के न्यूनतम जबकि 17,351.05 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में 0.40 फीसदी उतरकर 17,206.65 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान गिरावट पर रहने वाली कंपनियों में सन फार्मा 2.39, टीसीएस 1.96, आईटीसी 1.69, अल्ट्रासिमको 1.41, टेक महिंद्रा 1.41, टाइटन 1.38, एमएंडएम 1.15, एलटी 1.11, रिलायंस 0.99, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.95, टाटा स्टील 0.79, एसबीआई 0.70, डॉ. रेड्डी 0.55, बजाज फिनसर्व 0.43, भारती एयरटेल 0.41, एशियन पेंट 0.40, एनटीपीसी 0.38, बजाज फाइनेंस 0.37, इंडसइंड बैंक 0.31, एचडीएफसी 0.08 और एचसीएल टेक 0.03 प्रतिशत शामिल हैं।
 
वहीं, लाभ में रहने वाली कंपनियों में विप्रो 1.45, इंफोसिस 1.38, पावरग्रिड 1.17, आईसीआईसीआई बैंक 0.63, एचडीएफसी बैंक 0.60, मारुति 0.28, नेस्ले इंडिया 0.23, एक्सिस बैंक 0.18 और कोटक बैंक 0.16 प्रतिशत शामिल रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

हिमाचल में सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराए कार्यालय

आईटी सेक्टर में मध्यप्रदेश बनाएगा अपनी विशेष पहचान : मोहन यादव

असम में पहलगाम हमले को लेकर की भड़काऊ पोस्ट, विपक्षी विधायक समेत 6 लोग गिरफ्तार

क्‍या वक्फ निकायों में होंगे मुस्लिम सदस्य, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दिया यह जवा‍ब

अगला लेख