Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्स 61000 और निफ्टी 18200 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्स 61000 और निफ्टी 18200 के पार
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (10:20 IST)
नई दिल्ली। मुंबई शेयर बाजार में आज बुधवार को सेंसेक्स 13.11 अंक के साथ 61363.37 के स्तर पर खुला तथा निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला।
 
 शेयर बाजार आज सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स 61 हजार के पार पहुंचा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला।
 
दिग्गज शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट, एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले, वहीं पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को मजबूत रुख के साथ खुला था, लेकिन दोपहर के कारोबार में यह नीचे चला गया। हालांकि अंतिम घंटे में इसने फिर रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत के लाभ से 18,268.40 अंक पर पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : भारत में कोरोना के 13451 नए मामले, 585 की मौत