मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार ने आज मंगलवार को पिछले लगातार 3 दिनों की तेजी गंवा दी तथा सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधे प्रतिशत की गिरावट में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर 55566.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.85 अंक फिसलकर 16584.55 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत चढ़कर 23,143.82 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,370.81 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3,477 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,764 में तेजी जबकि 1,589 में गिरावट रही, वहीं 124 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 27 कंपनियों में लिवाली जबकि 21 में बिकवाली हुई, वहीं 2 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में 10 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान पॉवर समूह ने सबसे अधिक 2.17 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसके साथ ही वित्त 0.80, ऊर्जा 0.40, यूटिलिटीज 1.95, बैंकिंग 1.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.77, तेल एवं गैस 0.80, आईटी 0.28 और टेक समूह के शेयर 0.30 प्रतिशत टूटे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.19 प्रतिशत की तेजी पर रहे, वहीं जर्मनी के डैक्स 0.71 और जापान के निक्केई में 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।