शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी भी 25.85 अंक चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (18:34 IST)
  • शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी
  • सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही
  • ब्रेंट क्रूड में रही गिरावट
Mumbai Stock Exchange। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा। कुछ बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम के बीच बिजली और कुछ वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरम रुख से बाजार के लाभ पर अंकुश लगा।
 
उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 74.61 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 60,268.67 अंक तक गया और नीचे में 60,202.77 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी जारी रही, हालांकि कमजोर वैश्विक रुख के साथ मंदड़ियों ने रुख को बदलने के कई प्रयास किए। उन्होंने कहा कि निवेशक काफी सतर्क हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका के जीडीपी और पीसीई (व्यक्तिगत खपत व्यय) महंगाई दर का इंतजार है। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 3 मई को नीतिगत दर में एक बार फिर से 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 2.38 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व 2.11 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.66 प्रतिशत चढ़े। भारती एयरटेल, एसबीआई, एलएंडटी में क्रमश: 1.60 प्रतिशत, 1.28 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की तेजी रही। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., टेक महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं। इनमें 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
 
कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान (खुदरा) ने कहा कि बाजार में निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसका कारण वैश्विक बाजारों में नरम रुख है। निवेशकों ने धातु, तेल एवं गैस क्षेत्रों की कंपनियों में चुनिंदा लिवाली की। सबसे बड़ी चिंता यह है कि अमेरिका तथा यूरोपीय देशों में नीतिगत दर में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में नरमी बढ़ सकती है और वृद्धि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा।
 
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 412.27 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद

भारत ने Pakistan को क्यों दी ऐसी चेतावनी, अपने लोगों को बचा सकते हो तो बचा लो, जानिए क्या है पूरा मामला

Heavy rains : भारी बारिश से गुरुग्राम में फिर से लगा जमा, नोएडा-गाजियाबाद में कल स्कूल बंद, जलजमाव से लोग परेशान

PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी, NDA ने 4 सितंबर को बुलाया बिहार बंद

CM भगवंत सिंह मान ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, केंद्र सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की

अगला लेख