भाजपा की शानदार जीत से उत्साहित शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Stock markets
Webdunia
सोमवार, 27 मई 2019 (18:59 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को फिर एक बार नई ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं।
 
करीब 400 अंक की तेजी के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.57 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,683.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,821.94 तथा नीचे में 39,353.16 अंक तक गया।
 
इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 80.65 अंक अर्थात 0.68 प्रतिशत उछलकर 11,924.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च बंद स्तर है। कारोबार के दौरान यह 11,957.15 से 11,812.40 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें 5.78 प्रतिशत की तेजी आई। उसके बाद येस बैंक, एनटीपीसी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, दोनों एचडीएफसी, वेदांता, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल, टीसीएस तथा आईटीसी 3.79 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
 
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा तथा इंफोसिस नुकसान में रहे। इनमें 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
 
विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में चौतरफा तेजी रही। इसका कारण अगली 1-2 तिमाहियों में अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर परिदृश्य की उम्मीद है। मोदी की अगुआई में राजग की लोकसभा चुनावों में बेहतरीन जीत के बाद घरेलू तथा विदेशी निवेशक उत्साहित हैं।
 
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,026.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 195.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रही

मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम

उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन, एक हजार पर्यटक फंसे

LIVE: बांदीपोरा में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायुसेना का 'आक्रमण', एक्शन में दिखी नौसेना

अगला लेख