Share bazaar News: विदेशी कोष की सतत निकासी से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में रही गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (11:30 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के मुद्रास्फीति से निपटने के लिए इस साल एक बार फिर दरें बढ़ाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 333.64 अंक टूटकर 66,467.20 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 99.8 अंक के नुकसान से 19,801.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे, वहीं बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
ईएमएस लिमिटेड के शेयर 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध : पानी एवं जलनिकासी से जुड़ी ढांचागत कंपनी ईएमएस लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 211 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने 33.43 प्रतिशत के उछाल के साथ 281.55 रुपए पर शुरुआत की। बाद में यह 36.82 प्रतिशत बढ़कर 288.70 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर इसने 33.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.05 रुपए पर कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,522.10 करोड़ रुपए रहा।
 
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 12 सितंबर को 75.28 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 200-211 प्रति शेयर रखा गया। आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपए के नए शेयर के अलावा बिक्री पेशकश के तहत 82,94,118 इक्विटी शेयर शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार

Team India को World Cup जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का ऐलान

Weather Update : गुजरात के पलसाना में 10 घंटे में 153 मिमी बारिश, कई इलाकों में जल भरा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

अगला लेख
More