सेंसेक्स में 205 अंकों की बढ़त

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2012 (17:59 IST)
FILE
निचले स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 205 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की भारी गिरावट के साथ दो माह के न्यूनतम स्तर पर चला गया था।

बाजार में आज इस तरह की खबरें थीं कि सरकार की ओर से पार्टिसिपेटरी नोट के जरिए भारत में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर कर लगाने के मामले में स्थिति स्पष्ट की गई है। सरकार केवल सभी निवेशकों को लपेटने की बजाय केवल करापवंचकों को घेरना चाहती है। इससे भी बाजार को फायदा हुआ।

एक समय 17366.84 अंक का उच्च स्तर छूने के बाद अंत में सेंसेक्स 204.58 अंक या 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17257.36 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 309 अंक की गिरावट के साथ दो माह के निचले स्तर पर चला गया था।

इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.90 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5243.15 अंक पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा तेजी का रुख टिकाऊ उपभोक्ता और एफएमसीजी के शेयरों में देखने को मिला।

ब्रोकरों ने कहा कि इस तरह की खबरों के बाद कि सरकार पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के तहत सभी विदेशी निवेशकों पर निशाना नहीं साध रही है, बल्कि उसका ध्यान सिर्फ कर अपवंचना रोकने पर है। पी-नोट्स के जरिए विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों की खरीद कर सकते हैं।

इसके अलावा वैश्विक बाजारों में सुधार से भी यहां धारणा को बल मिला। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 24 के शेयर बढ़त में रहे। टिकाऊ उपभोक्ता वर्ग के सूचकांक में सबसे ज्यादा 2.07 प्रतिशत की बढ़त आई। इसी तरह एफएमसीजी वर्ग का सूचकांक 1.69 प्रतिशत मजबूत हुआ। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ठाणे में मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल के मालिक से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रही है अचानक मौत, ICMR और AIIMS के अध्ययन में खुला राज

विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में 'क्वाड' ने पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित करने का किया आह्वान

Petrol Diesel Prices: 2 जुलाई के लिए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, टंकी भरवाने के पहले जानें नई कीमतें