सेंसेक्स में 257 अंक का उछाल

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (17:05 IST)
FILE
मुंबई। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े बेहतर होने की उम्मीद पर विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुए।

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 257.02 अंक ऊपर 20791.93 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टाक एक्सचेज (एनएसई) 84.25 अंक चढ़कर 6176.10 अंक के स्तर पर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश 0.83 और 0.84 प्रतिशत की तेजी रही।

बीएसई में बैंकिंग, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, धातु, रियलटी और पावर वर्ग समेत बीएसई के सभी वर्ग मुनाफे में रहे। सरकार की ओर से आज जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि इन आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार के संकेत मिल सकते हैं। लिहाजा बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी रही।

बीएसई में कुल 2672 कंपनियों के शेयरों में कारेाबार हुआ जिसमें 1461 लाभ में और 1032 नुकसान में रहे बाकी 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशों में एशियाई बाजारों में गिरावट रही जबकि यूरोपीय बाजार सुधरे। घरेलू स्तर पर जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे बाजार में माहौल खुशनुमा रहा।

बाजार ने स्थिर शुरुआत की। बीच सत्र में इनमें उतार-चढ़ाव देखा गया। मामूली बढ़त पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 20819.77 अंक के ऊंचे और 20558.93 अंक के नीचे में रहकर आखिर में 1.25 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।

निफ्टी की शुरुआत भी मजबूती पर हुई। बीच कारोबार में इसने 6182.50 अंक के उच्चतम और 6103.80 अंक के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। आखिर में यह 1.38 प्रतिशत की तेजी पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सेसा स्टरलाइट, भेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई, सिप्ला, ओएनजीसी, एल एंड टी, आईटीसी, गेल इंडिया, टाटा पावर, एचडीएफसी बैंक, रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इन्फोसिस, हिंडाल्को, टीसीएस, जिंदल स्टील, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, आरआईएल, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयर 0.01 से 4.25 प्रतिशत तक चढ़े।

दूसरी तरफ महिन्द्रा, हीरो मोटोकार्प, विप्रो, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयरों में 0.15 से 1.17 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई। (वार्ता)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी 6 जून से, Jio, Airtel, Vodafone Idea होगी शामिल